शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कंप्यूटर कौशल परीक्षा 2025

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद्, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ स्थापित किया गया है। परिषद विभिन्न शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयों एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं में तृतीय श्रेणी के पद जैसे डाटा एन्ट्री आपरेटर/प्रोग्रामर/सहायक प्रोग्रामर/सहायक ग्रेड-3 तथा शीघ्रलेखक/स्टेनो टायपिस्ट के लिए आवश्यक कौशल एवं कम्यूटर पारंगतता के मूल्यांकन हेतुु हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्युटर टायपिंग कौशल परीक्षा व हिन्दी/अंग्रेजी स्टेनोग्राफी की परीक्षाएं आयोजित करेगा तथा उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदाय करेगा।

महत्वपूर्ण सूचना

छत्तीसगढ़ राज्य अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न शासकीय कार्यालयों विभागों, निगमों, मंडलों, स्थानीय निकायों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और एजेंसियों के शीघ्रलेखक/द्विभाषी शीघ्रलेखक/स्टेनो टायपिस्ट/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर/सहायक ग्रेड-3 तथा इसी प्रकार के अन्य पदों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर के पत्र क्रं. एफ-15-06/2022/20-3 दिनांक 25 मार्च 2022 अनुसार परिषद कार्यालय के नाम में आंशिक संशोधन करते हुए शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद छत्तीसगढ़, के माध्यम से ही कम्प्यूटर पर विभिन्न गति हिन्दी एवं अंग्रेजी शीघ्रलेखन तथा हिन्दी व अंग्रेजी की कम्प्यूटर कौशल परीक्षाएं (गति 5000, 8000 एवं 10000 Key/Depression प्रति घंटा के मान से) आयोजित की जायेगी।

विभाग का नामलोक शिक्षण संचालनालय
आवेदनऑनलाईन
पीडीफClick Here
ऑफिसियल वेबसाईटClick Here
कौशल गति5000, 8000, 10000

टीप :- वेकेंसी, योजनाये, लेटेस्ट न्यूज और रोज निकलने वाले जॉब्स के लिए वेबसाईट पर बने रहे |

Leave a Comment