
महाविद्यालय परीक्षा शुल्क

विद्यार्थियों हेतु निर्देश
- परीक्षा आवेदन फॉर्म के लिए अधिकृत वेबसाइट www.durguniversity.ac.in होगी|
- नियमित विद्यार्थी नामांकन आवेदन करने के समाया उपयोग की गई यूजर आई डी एवं पासवर्ड तथा प्राईवेट विद्यार्थी पंजीयन /रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के समय उपयोग की गई यूजर आई डी कया उपयोग कर परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकेंगे|
- परीक्षा आवेदन की हार्डकापी समस्त आवश्यक दस्तावेजो सहित सम्बंधित महाविद्यालय \पर्क्ष केंद्र में निर्धारित अंतिम तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा|
- परीक्षा आवेदन जमा नही करने की स्थिति में सबंधित विद्यार्थी पर्क्ष आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जायेगा |
- परीक्षा आवेदन करने में किसी प्रकार की तकनिकी समस्या कया सामना करना पड़े तो विद्यार्थी विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन : Help Desk For Pement Related Wuiries – 8871580649, Technical Help Desk – 08062526431 : 2 is Mandatory to make a Call Email Help Desk : onlinehelp@durguniversity.in पर संपर्क करे|
- किसी भी परीक्षार्थी को एक सत्र विश्वविद्यालय की एक से अधिक उपाधि /डिप्लोमा परीक्षार्थियोमें सम्मिलित होने की पात्रता नही है (केवल डी.सी.ए. वन ईयरपार्ट टाइम पाठ्यक्रम को छोड़कर)|
- परीक्षार्थियो को अग्रेषण शुल्क के रूप में राशि 30/-(तीस रूपये ) अतिरिक्त काभुगतान परीक्षा आवेदन फॉर्म जमा करते समय सम्बंधित महाविद्यालय/परीक्षा केंद्र पर करना होगा| जिसकी पावती सम्बंधित महाविद्यालय/केंद्र विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे |
- महाविद्यालय उपरोक्त अग्रेषित शुल्क के अतिरिक्त यदि किसी प्रकार कया शुल्क विद्यार्थियों से लेते है तो उसकी रसीद सम्बंधित विद्यार्थियों को प्रदान करना अनिवार्य है|
- विद्यार्थी बिना रसीद के किसी प्रकार की अतिरिक्त राशि महाविद्यालय में जमा नही करेंगे |
टीप : किसी अपात्र विद्यार्थी द्वारा आँनलाईन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरा जाता है तो उसकया पर्क्ष फॉर्म /परीक्षाफल निरस्त कर दिया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी समबन्धित छात्र एवं अग्रेषणकर्ताअधिकारी की होगी |
official website | click here |
click here |