सी जी पुलिस भर्ती 2024-25

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI), सूबेदार, और प्लाटून कमांडर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। छग पुलिस (SI) एसआई के 341 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है | पद का नाम 19 सूबेदार, 11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमांडर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) , 5 उप निरीक्षक (कंप्यूटर) और 9 उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के पद शामिल है. सूबेदार, एसआई, एसआई (विशेष शाखा) और प्लाटून कमांडर है |

योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का अवसर है। आइए, इस भर्ती प्रक्रिया, पात्रता, परीक्षा और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं

यह भर्ती के लिए विभाग द्वारा 21 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक आवेदन मंगाया गया था लेकिन 10 दिसम्बर 2024 केबिनेट बैठक में शासन ने 10 दिसंबर 2024 के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (अराजपत्रित) सेवा भर्ती नियम 2021 के नियम 83 एवं (ख) के अंतर्गत एकमुश्त छूट स्वीकृत की गई है।

इस भर्ती में अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को ऊंचाई में 5 सेमी की छुट दी गई है साथ ही सीना फुलाने पर भी विभाग ने छुट दी है |

छत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती 2024 का संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामछत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती 2024
भर्ती विभागछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
पद का नामसब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर
कुल पद341
चयनलिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, साक्षात्कार
आवेदनऑनलाइन
योग्यतास्नातक (विभिन्न पदों के लिए)
आवेदन की अंतिम तिथि25 दिसम्बर 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://psc.cg.gov.in/

CG Sub Inspector Vacancy 2024

महत्वपूर्ण तिथि

घटनाक्रमतिथि
अधिसूचना जारी होने की तिथि10 दिसम्बर 2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि11 दिसम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि25 दिसम्बर 2024
त्रुटि सुधार की अवधि26 से 27 दिसम्बर 2024
त्रुटि सुधार (500/- शुल्क के साथ)28 से 29 नवंबर 2024
परीक्षा तिथिजल्द सूचित किया जाएगा

CG Police SI Bharti 2024

CG SI Vacancy 2024

पदों का विवरण (श्रेणीवार)

पद का नामसामान्य (UR)SCSTOBCकुल पद
सूबेदार0802060319
सब इंस्पेक्टर (SI)117338939278
सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच)0502030111
प्लाटून कमांडर0601040314
सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट)0101010104
सब इंस्पेक्टर (डॉक्यूमेंट)0101
सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर)02010205
सब इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम)0301030209
कुल पद1434110849341

CG Police SI Bharti 2024

पात्रता मापदंड

  1. आवेदक की नागरिकता: छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  2. शारीरिक योग्यता: आवेदक शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए।
  3. शैक्षिक योग्यता: स्नातक की डिग्री होना चाहिए (पदों के अनुसार)।

आयु सीमा

आयु सीमा21 – 28 वर्ष

आयु में छुट दी जायगी उसके लिए आपके पास प्रमाण पत्र होना चाहिए एससी-एसटी को उम्र सीमा में 5 वर्ष, दिव्यांगों को 5 साल, की छूट मिलेगी.

आवेदन की तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि11 दिसम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि25 दिसम्बर 2024

पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
सूबेदारकिसी भी विषय में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (SI)किसी भी विषय में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच)किसी भी विषय में स्नातक
प्लाटून कमांडरकिसी भी विषय में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट)गणित/भौतिकी/रसायन विज्ञान में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (डॉक्यूमेंट)गणित/भौतिकी/रसायन विज्ञान में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर)कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम)कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक

आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
सभी उम्मीदवारनिशुल्क
फॉर्म में सुधार शुल्क₹ 500/-
भुगतान का तरीकाऑनलाइन

Leave a Comment