CTET 2024-25 : CBSE ने 29 दिसंबर को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते है |सीबीएसई ने एडमिट कार्ड Download करने के लिए लिंक जारी किए हैं। परीक्षार्थी अपना Application No : नंबर व date of birth डालकर इन्हें Admit Card Download कर सकते हैं।

CTET परीक्षा कब आयोजित की जायगी – 14-15 दिसम्बर 2024
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
- पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक
- दूसरा शिफ्ट की परीक्षा 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक
CTET की मान्यता अब 7 साल की जगह आजीवन के लिए कर दिया गया है। सीटीईटी का आयोजन दिसंबर माह में Computer Based test मोड में 20 भाषाओं में होगा।
CBSE ने कहा है कि परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ-साथ सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म भी डाउनलोड कर लें। अपने परीक्षा केंद्र की सही स्थिति, दूरी, परिवहन सुविधाएं एक दिन पहले जाकर चेक कर लें। या सभी परीक्षार्थि को सलाह दी गई है कि exam सेंटर में 1 घंटा पहले पहुचे |
Official Website | Click Here |
Admit Card | Cleck Here |