जिला स्तर पर समन्वयक (तकनीकी) (संविदा), कम्प्यूटर प्रोग्रामर (संविदा) एवं लेखापाल (संविदा) नियुक्ति हेतु निर्धारित अर्हता, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं, विशेष योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 16/12/2024 सायं 5.30 बजे तक परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डी.आर.डीए.), जिला – मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी भरतपुर के नाम पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला पंचायत (डी.आर.डी.ए.) द्वितीय तल, कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर कोरिया, वृत्त – मनेन्द्रगढ़ जिला:- मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी भरतपुर पते पर सम्पूर्ण योग्यता, नवीनतम स्वाहस्ताक्षरित फोटो एवंअनुभव /अनापत्ति आदि प्रमाण पत्रों सहित स्वप्रमाणित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में स्वच्छ एवं पठनीय प्रति मेंआमंत्रित किये जाते है। पदो का विवरण निम्नानुसार है
विभाग का नाम | मनरेगा |
पद का नाम | समन्वयक (तकनिकी ), कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं लेखापाल |
पद की संख्या | 03 |
कैटेगिरी | संविदा नौकरी |
आवेदन कने की अंतिथि | 16 दिसम्बर 2024 |
शैक्षणिक योग्यता
- समन्वयक (तकनिकी ) प्रथम श्रेणी – बी.ई./बी.टेक./(सिविल/कृषि अभियान्त्रिकी ) उपरोक्त विषय में
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रथम श्रेणी – बी.ई. कंप्यूटर साइंस / एम्.सी.ए./ एम्.एस.सी. कंप्यूटर साइंस एवं डेटा नेट टेक्नोलॉजी / जावा/एम् एस.क्यू.एल/ ओरिकल का ज्ञान
- लेखापाल 55 प्रतिशत में बी.काम अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 50 प्रतिशत
आयु सीमा
- आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक
आवेदन की तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 28 नवम्बर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 16 दिसम्बर 2024 |
आवेदन कैसे करें?
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में/स्पीड पोस्ट जिला पंचायत डी आर डी ए द्वितीय तल कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर कोरिया वृत्त मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पिन 497442 के नाम से दिनाक16/12/2024 को सायं 5:30 बजे तक स्वीकार किया जायेंगे व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे | निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
विभागीय वेबसाइट | https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/ |