मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में निकली वेकेंसी 2024, देखे सम्पूर्ण जानकरी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जिला स्तर पर समन्वयक (तकनीकी) (संविदा), कम्प्यूटर प्रोग्रामर (संविदा) एवं लेखापाल (संविदा) नियुक्ति हेतु निर्धारित अर्हता, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं, विशेष योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 16/12/2024 सायं 5.30 बजे तक परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डी.आर.डीए.), जिला – मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी भरतपुर के नाम पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला पंचायत (डी.आर.डी.ए.) द्वितीय तल, कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर कोरिया, वृत्त – मनेन्द्रगढ़ जिला:- मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी भरतपुर पते पर सम्पूर्ण योग्यता, नवीनतम स्वाहस्ताक्षरित फोटो एवंअनुभव /अनापत्ति आदि प्रमाण पत्रों सहित स्वप्रमाणित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में स्वच्छ एवं पठनीय प्रति मेंआमंत्रित किये जाते है। पदो का विवरण निम्नानुसार है

विभाग का नाममनरेगा
पद का नामसमन्वयक (तकनिकी ), कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं लेखापाल
पद की संख्या03
कैटेगिरीसंविदा नौकरी
आवेदन कने की अंतिथि16 दिसम्बर 2024

शैक्षणिक योग्यता

  1. समन्वयक (तकनिकी ) प्रथम श्रेणी – बी.ई./बी.टेक./(सिविल/कृषि अभियान्त्रिकी ) उपरोक्त विषय में
  2. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रथम श्रेणी – बी.ई. कंप्यूटर साइंस / एम्.सी.ए./ एम्.एस.सी. कंप्यूटर साइंस एवं डेटा नेट टेक्नोलॉजी / जावा/एम् एस.क्यू.एल/ ओरिकल का ज्ञान
  3. लेखापाल 55 प्रतिशत में बी.काम अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 50 प्रतिशत

आयु सीमा

  • आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक

आवेदन की तिथि 

आवेदन की प्रारंभिक तिथि28 नवम्बर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि16 दिसम्बर 2024

आवेदन कैसे करें?

निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में/स्पीड पोस्ट जिला पंचायत डी आर डी ए द्वितीय तल कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर कोरिया वृत्त मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पिन 497442 के नाम से दिनाक16/12/2024 को सायं 5:30 बजे तक स्वीकार किया जायेंगे व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे | निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा |

अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर
विभागीय वेबसाइटhttps://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/

Leave a Comment